रुद्रपुर। हल्द्वानी रोड से दिनेशपुर मोड़ पर लगे जाम में एंबुलेंस फंस गई। किसी तरह कुछ लोगों ने जैसे तैसे एंबुलेंस के लिए रास्ता निकाला। तब जाकर एंबुलेंस को जाम से निकाला गया। मगर जाम में फंसे एंबुलेंस की सूचना के बावजूद पुलिस नहीं पहुंची। सोमवार दोपहर को हल्द्वानी रोड से दिनेशपुर मोड़ से रेलवे क्रासिंग तक सडक़ के दोनों तरफ वाहनों की लंबी लंबी कतारें लग गई। वाहन सडक़ के बीचों बीच भी खड़े। इसी बीच दिनेशपुर रोड की ओर से एंबुलेंस मरीज को लेकर आ रही। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक एंबुलेंस जाम में फंस गई और काफी देर तक एंबुलेंस फंसी रही। बाद में कुछ लोगों ने वाहनों को इधर उधर कर एंबुलेंस को किसी तरह निकाला। जाम से एंबुलेंस के निकलने पर राहत मिली। सूत्रों के मुताबिक पंतनगर तथा हल्द्वानी से आने वाले वाहन और क्रासिंग में फाटक लगने से अक्सर जाम लगा रहता ह और देखते ही देखते लंबा जाम लग जाता है। यही कारण सोमवार को लंबा जाम लग गया। बताया जाता है कि किसी व्यक्ति ने जाम में एंबुलेंस के फंसने की सूचना सिडकुल पुलिस को दी, जाम से एंबुलेंस निकल गई,मगर पुलिस नहीं पहुंची। जाम में फंसे लोगों का कहना था कि यहां पर रोजाना ही जाम लगा रहता है, चालक वाहनों को जहां तहां वाहन को खड़ा कर देते हैं।