रुद्रपुर। जिलाधिकारी युगल किशोर पंत के निर्देश परर मुख्य विकास अधिकारी व मुख्य नगर आयुक्त विशाल मिश्रा के नेतृत्व में मंगलवार दोपहर बाद काशीपुर रोड रेलवे क्रॉसिंग से इंदिरा चौक तक नगर निगम, राजस्व विभाग, एनएच अधिकारियों की टीम ने पुलिस फोर्स के साथ अतिक्रमण हटाने के लिये अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने कार्रवाई के दौरान चालान की कार्यवाही की गयी। अतिक्रमण हटाने के दौरान जेसीबी से एनएच की जद मे ठेले,फड़,खोखे, होर्डिंग आदि को हटाया गया। इसी के साथ राजस्व विभाग, नगर निगम व पुलिस विभाग के अधिकारियों ने चालान कटाने की कार्यवाही भी की। इस मौके पर सीडीओ ने कहा कि अतिक्रमण हटाने का यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा। शहर के अन्य ऐसे सभी स्थानों पर जहां सरकारी भूमि पर अतिक्रमण किया गया है उन स्थानों को अतिक्रमण से मुक्त कराने को प्रशासन निरन्तर अभियान चलाया जायेगा। कार्रवाई के दौरान के दौरान प्रशासन की लोगो से नोकझोंक भी हुई। अभियान के दौरान एसपी सिटी मनोज कत्याल, उपजिलाधिकारी प्रत्युष सिंह, सीओ आशीष भारद्वाज, तहसीलदार नीतू डागर, एसएनए राजू नबियाल आदि शामिल थे।