रुद्रपुर। सीओ आपरेशन अनुषा बडोला के निर्देशन में एसओजी और एएनटीएफ ने थाना रुद्रपुर क्षेत्र में नशे के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए एक को अवैध शराब की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। भारी मात्रा में शराब बरामद की। शुक्रवार की तडक़े एसओजी प्रभारी विजेन्द्र साह और एएनटीएफ प्रभारी नशे के खिलाफ कार्रवाई को गदरपुर रोड पहुंचे। इसी दौरान बिंदुखेड़ा मोड़ तिराहा से एक संदिग्ध पुलिस को देख भागने लगा। पुलिस ने उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया। उसके कब्जे से 202 पाउच कच्ची शराब बरामद हुई। पुलिस ने तस्कर के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया। पूछताछ में उसने अपना नाम करन निवासी ग्राम बिंदुखेड़ा थाना रुद्रपुर बताया। पुलिस टीम प्रभारी एसओजी के अलावा एसआई विनोद जोशी,आसिफ़ हुसैन,अरुणा चंद आदि शामिल थे।