रुद्रपुर। थाना गदरपुर पुलिस ने महिला को फर्जी फेसबुक आईडी बना कर उसे प्रेम जाल में फसा दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस उसे जेल भेजने की कार्रवाई कर रही। गुरुवार दोपहर पुलिस कार्यालय में एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी ने खुलासा करते हुए बताया कि
दानिश उर्फ दीपक निवासी सकैनिया शिव मंदिर कालोनी थाना गदरपुर पर एक किशोरी को फर्जी फेसबुक आईडी बना कर उसे प्रेम जाल में फसा लिया। उन्होंने बताया कि इसके बाद आरोपी उसे भगा कर ले गया और उससे दुष्कर्म करने का भी आरोप है। एसएसपी ने बताया कि पुलिस दोनों की तलाश में दबिश दे रही। आरोपी रामपुर का रहने वाला है और वर्तमान में यहां निवास कर रहा है । आरोपी की एक महिला से जान पहचान हो गई। उसने अपना नाम दानिश के बजाय दीपक होना बताया तथा अविवाहित होना बताया। इसके बाद उसको प्रेम जाल में फंसाकर दोस्ती कर ली। उन्होंने बताया कि उसने दीपक नाम की फेसबुक आईडी बनाकर महिला से अश्लील बाते तथा अश्लील फोटो भी भेजता रहा। ब्लैक मेल करता रहा ।इस संबन्ध में महिला को जानकरी होने के बाद यह शादी शुदा है और इसके तीन बच्चे हैं। दानिश ने दीपक नाम अपनी नाम की झूठी फेसबुक आईडी बनाकर वादिनी को लब जिहाद में फसाकर उसके साथ शारीरिक संबन्ध बनाना व अश्लील विडियो बनाकर ब्लैक मेल कर पैसे वसूलने का भी आरोप है। आरोपी पर रुद्रपुर में भी कई बार एक होटल में लाकर शारीरिक संबंध बनाए। उन्होंने बताया कि आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही। टीम में थानाध्यक्ष राजेश पाण्डेय के अलावा एसआई ओमप्रकाश, एसआई,कुसुम रावत,मोहन बोरा,जानकी बुढ़लाकोटी आदि मौजूद थे।