रुद्रपुर। मकान पर कब्जा करने की नीयत से महिला ने पति पर जानलेवा हमला कर मारने की कोशिश की गई। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आरोपी महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सुरेन्द्र सिंह पुत्र राम कृष्ण सिंह निवासी ग्राम हजारीपुर पोस्ट जगनाथपुर जिला औरेया हाल पता जेपी नगर जनपथ रोड फुलसुगा थाना ट्रांजिट कैम्प ने कोर्ट के माध्यम से दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा कि उसने अपनी सैलरी पर हाउसिंग लोन लेकर 2 मंजिल मकान बनाये। पत्नी साधना देवी के नाम अपनी ससुराल वालों के बहकावे में आकर कर दिया था। आरोप है कि साधना उसे घर से निकालना चाहती है और मकान को बेच कर उसका पैसा अपने कब्जे में करना चाहती है। पूर्व में भी पत्नीने ड्यूटी जाते समय 4 अज्ञात लडक़ों के द्वारा उसे पिटवाया था। पुलिस से शिकायत करने पर पत्नी व उन चारों ने माफी मांगने पर समझौता करा दिया गया। आरोप है कि पत्नी अपने मायके वालों के बहकावे में आकर उसके साथ मारपीट करने लगी। 16जुलाई 2022 की रात्रि वह खाना खाकर अलग कमरे में सोने चला गया। तभी पत्नी ने सोची समझी साजिश के तहत रात्रि में धीरे से दरवाज़ा खोल कर भीतर आई उसके हाथ में एक चाकू था तथा दूसरे हाथ से जान से मारने की नियत से गला दबा दिया। बाद में पत्नी गर्दन पर जान से मारने की नियत से चाकू मारने लगी। शोर सुनकर किरायेदानों ने उसे बचाया। आरोप है कि पत्नी ने उसे धमकी दी की आज तो तू बच गया मौका पाकर जान से मार दूंगी। नहीं तो जहर मिला कर तूझे मौत की नींद सुला दूंगी। 17जुलाईे 2022 को हल्द्वानी सीटीआई की परीक्षा होने के कारण हल्द्वानी परीक्षा देने चला गया। 18जुलाई 2022 को जिला चिकित्सालय में उपचार कराया। पीडि़त ने पत्नी व उसके लोगों से जानमाल का खतरा बना हुआ है। पुलिस से मदद नहीं मिली तो कोर्ट की शरण ली। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।