रुद्रपुर। एसपी क्राइम व यातायात अभय कुमार सिंह ने एसपी काशीपुर जिम्मेदारी मिलने के बाद चार्ज संभाल लिया। उन्होंने चार्ज लेने के बाद अधीनस्थों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने अधीनस्थों को निर्देश दिए कि क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले और अपराधियों के खिलाफ संघन चैकिंग अभियान चलाए। ऐसे लोगों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। सलाखों के पीछे भेजे जाएंगे। उन्होंने बताया कि काशीपुर शहर की यातायात व्यवस्था भी और दृढ़ बनाई जाएगी। उन्होंने अधीनस्थों को रात्रि गश्त पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। संदिग्धों पर कड़ी नजर रखी जाए। बता दें कि अभय कुमार सिंह का इसी वर्ष सीओ से प्रमोशन होकर एसपी क्राइम व यातायात की जिम्मेदारी मिली थी। गुरुवार को शासन से कुछ आईपीएस और पीपीएस अधिकारियों के तबादले हुए। शासन से हुए तबादलों में अभय कुमार सिंह का तबादला काशीपुर एसपी पद पर हुआ। उन्होंने गुरुवार देर शाम को काशीपुर पहुंच चार्ज संभाल लिया।