रुद्रपुर। बिलासपुर रोड पर स्थित एक कंपनी में कार्यरत युवक करंट की चपेट में आने से झुलस गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पंचनामा की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम को भिजवाया। पुलिस के मुताबिक 19 वर्षीय राहिल निवासी सजनी नानकर थाना गंज जिला रामपुर यूपी बिलासपुर रोड पर एक कंपनी में कार्यरत था। कंपनी में काम करने के दौरान वह करंट की चपेट में आने से झुलस गया। बताया जाता है कि उसे उपचार के लिए रुद्रपुर स्थित जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर सिडकुल पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने वहां मौजूद लोगों से घटना की जानकारी ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। चौकी प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि मामला यूपी के बिलासपुर का है। कार्रवाई वहां की पुलिस करेगी। उधर परिवार में कोहराम मच गया।