रुद्रपुर। मुंबई से खेड़ा स्थित ससुराल आये युवक की संदिग्ध हालातों में तीसरी मंजिल से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे निजी अस्पताल लेकर पहुंचे तो वहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। बाद में परिजन शव को लेकर घर आ गए।
सूचना पर रम्पुरा पुलिस पहुंची और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस के मुताबिक मुम्बई निवासी 35 वर्षीय मोहम्मद शेख तकी उर्फ मुन्नू पुत्र परवेज खान यहां वार्ड नंबर 19 खेड़ा कालोनी स्थित अपनी ससुराल में आया था। गुरुवार की सुबह करीब पांच बजे वह संदिग्ध हालातों में तीन मंजिला मकान से गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे उपचार को अस्पताल लेकर पहुंचे तो चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन उसे घर लेकर आ गये। इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। इस पर रम्पुरा चौकी प्रभारी अंबी राम आर्य ने फोर्स के साथ पहुंचे। पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना किया और घर में रह रहे लोगों और आस पास के लोगों से जानकारी ली। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चलेगा। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजन भी मुंबई से पहुंचने वाले हैं। समाचार लिखने तक मृतक के परिजन नहीं पहुंचे थे।
चार पांच दिन पहले ही आया था मुंबई से
पुलिस के मुताबिक मृतक मुंबई से चार पांच दिन पहले ही ससुराल में आया था। युवक की मौत को लेकर कालोनी में तरह तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।