रुद्रपुर। पुलिस द्वारा जनपद में नशे कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही। इसी के तहत रम्पुरा पुलिस ने गश्त के दौरान चंपावत का चरस तस्कर को लाखों कीमती चरस के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस उसे जेल भेजने की कार्रवाई कर रही। पुलिस के मुताबिक रम्पुरा चौकी से एसआई जितेन्द्र कुमार, कांस्टेबल अमित जोशी, मोहम्मद कासिम, आसिफ हुसैन गश्त पर थे। बुधवार की सुबह टीम ब्लाक रोड पर पहुंची तो एक संदिग्ध पुलिस को देख छिपने लगा। तभी पुलिस ने उसे दबोच लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम पान सिंह निवासी थाना पाटी चंपावत बताया। तलाशी लेने पर उसके पास से 500 ग्राम चरस बरामद की गयी। एसएसआइ केसी आर्या ने बताया कि पुलिस ने उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही। उन्होंने बताया कि कोतवाली पुलिस नशे के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है।