रुद्रपुर। उत्तराखंड एसटीएफ द्वारा बांछित और इनामी अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे गिरफ्तारी अभियान के तहत कुमाऊं की एसटीएफ ने 25 हजार ईनामी कुख्यात गो तस्कर को यूपी से गिरफ्तार कर लिया। उसे जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
राज्य में बांछित और ईनामी बदमाशों की धरपकड़ को एसटीएफ एसएसपी आयुष अग्रवाल ने निर्देश टीमों को दिए गए थे। इसी के तहत सीओ एसटीएफ सुमित पांडे व प्रभारी निरीक्षक एमपी सिंह के नेतृत्व में गठित एसटीएफ टीम के 3 दिन तक चले ऑपरेशन के दौरान थाना पुलभट्टा से फरार 25 हजार इनामी गौ तस्कर युनुस निवासी वार्ड 6 शेरगढ़ थाना शेरगढ़ बरेली यूपी को उसके घर से गिरफ्तार किया है।
सीओ के मुताबिक गिरफ्तार ईनामी थाना पुलभट्टा से धारा 307 आईपीसी व गौकशी के मुकदमें में वांछित चल रहा था। इसके खिलाफ 13 अप्रैल 2023 को पुलभट्टा पुलिस ने एक मुकदमा 75/23 धारा 307आईपीसी , 3/25 आर्म्स एक्ट व धारा 3/5/11(1) उ.गौकशी अधिनियम के तहत पंजीकृत कराया गया था। जिसमें युनुस व उसके 3 साथियों ने 2 गाडिय़ों से गौमांस की तस्करी की जा रही थी। जब पुलभट्टा पुलिस ने शंकर फार्म कट के पास हाइवे में रोकने के प्रयास किया गया तो गौ तस्करों ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया था। लेकिन पुलिस पार्ट्री बाल-बाल बच गए।
पुलिस ने घेराबन्दी कर दोनों गाडिय़ों को रोक लिया था जिसमें एक अलीम मौके पर ही तंमचे के साथ पकड़ा गया था। बाकी उसके तीन साथी मौके से भागने में कामयाब रहे। पकड़े गये दोनों वाहनों से 5 कुन्तल गौमांस बरामद हुआ था। तभी से यह फरार चल रहा था।
कार्रवाई के दौरान टीम में इंस्पेक्टर एमपी सिंह,केजी मठपाल, हेड कांस्टेबल जगपाल सिंह,संजय कुमार, सुरेंद्र कनवाल, कांस्टेबल गुरवंत सिंह,राजेन्द्र सिंह मेहरा के अलावा थाना पुलभट्टा के एसआई दरबान सिंह, ललित कुमार शामिल रहे।
इनामी पर पुलिस कर्मियों को कुचलने के प्रयास का भी मुकदमा दर्ज है
एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल बताया कि हमारी एक टीम पिछले 3 दिनों से ईनामी युसुस पर काम कर रही थी। इस पर यूपी व उत्तराखंड में गौकशी व मारपीट के कई मुकदमें पंजीकृत हैं। इसी वर्ष अपैल माह में थाना पुलभट्टा क्षेत्र गो-तस्करों द्वारा तस्करी करते हुए पुलभट्टा थाने के कर्मियों को चैकिंग के दौरान वाहन से कुचलने का प्रयास किया गया था।