रुद्रपुर। पुलिस ने बच्चा चोर की अफवाह फैला कर मारपीट करने के मामले में दो आरोपियों की गिरफ्तारी कर जेल भेज दिया। पुलिस के मुताबिक़ सोनू निवासी हनुमान मंदिर के पास सुभाष नेताजी कॉलोनी ट्रांजिट कैंप ने 19 सितंबर 22 को सूचना दी कि वह और साथी रामलीला व अन्य कार्यक्रम में नाच गाने का प्रोग्राम कर अपना गुजर बसर करते हैं। बताया कि 18 सितंबर शाम रम्पुरा जा रहे थे। वह खेड़ा में ईशाउल्लाह खां पार्क के पास पहुंचे तो कुछ युवको द्वारा बच्चा चोर का आरोप लगाकर झूटी अफवाह फैलाकर भीड़ एकत्र कर मारपीट की। जान से मारने की धमकी दी। सीओ सिटी आशीष भारद्वाज ने बताया कि कोतवाल विक्रम राठौर के नेतृत्व में पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी को लगातार दबिश दे रही। पुलिस ने दो आरोपी गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि अभी इस मामले में जांच की जा रही। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी के नाम गुलाम अनवर उर्फ अन्नू निवासी खेड़ा और जावेद निवासी रेशमबाडी है। सीओ ने बताया कि अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही। इधर बच्चा चोरी की झूटी अफवाह फैलाकर समाज में भय फैलाने वालों के खिलाफ कप्तान एक्शन में है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।