नैनीताल। थाना तल्लीताल पुलिस में जीआरपी काठगोदाम रेलवे स्टेशन से चोरी केे दो मोबाइल सहित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है बता दें जीआरपी काठगोदाम रेलवे स्टेशन से एक महा पूर्व में दो मोबाइल चोरी हो गए थे जिनका एफ आई आर नंबर 6/22 में अज्ञात में मुकदमा दर्ज
हुआ था। जीआरपी पुलिस काठगोदाम द्वारा जब इन मोबाइलों को सर्विलांस में लगाया तो इनकी लोकेशन तल्लीताल क्षेत्र में आई जिस पर जीआरपी की टीम तत्काल तल्लीताल थाने पहुंची एसओ रोहतास सागर ने चीता मोबाइल तल्लीताल शिवराज राणा को निर्देशित किया कि जीआरपी पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में दोनो मोबाइल चला रहे व्यक्तियों को मोबाइल सहित बरामद कर अभियुक्तों और दोनों मोबाइलों को जीआरपी टीम को थाना तल्लीताल की पुलिस टीम द्वारा सुपुर्द किया गया और जीआरपी काठगोदाम की टीम अपने साथ ले गई।
दोनों मोबाइल चोर सुनील धोबीघाट और दूसरा मोबाइल नेपाली नागरिक दही चंद्र से को गिरफ्तार किया है दोनों अभियुक्तों ने बताया कि उन्होंने मोबाइल अभिजीत उर्फ बिट्टू धोबीघाट तल्लीताल से खरीदा था और मुख्य चौक अभिजीत पिछले 1 हफ्ते पूर्व गाड़ी चोरी के मामले में नैनीताल पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर न्यायालय ने उसे जेल भेज दे गया।