इटावा। इटावा जिले के इकदिल थाना क्षेत्र में रविवार सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ। जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। रविवार सुबह 8 बजे बकेवर से इटावा की ओर आ रहा ऑटो बराबर से निकल रहे ट्रक से टकराकर आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे पर एचपी गैस प्लांट के सामने पलट गया।
हादसे में ऑटो सवार बकेवर थाने के ग्राम इघरा निवासी आकाश दुबे (23) समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। करीब सात लोग घायल हो गए। मृतक आकाश के भाई आयुष दुबे ने बताया कि ऑटो में 10 लोग सवार थे। इनमें से दो वह और भाई भी था। दोनों ग्वालियर में एयरफोर्स की परीक्षा देने के लिए निकले थे।
घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं शवों को मोर्चरी पर रखवाया है। हादसे की जानकारी मिलते ही मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया। हादसे के बाद ऑटो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।