हल्द्वानी। हल्द्वानी में चुनाव को लेकर पेट्रोल से भरी बोतल लेकर छात्र के एमबीपीजी कॉलेज की छत पर चढऩे से मचा हडक़ंप गया। नगर के एमबीपीजी कॉलेज में छात्र संघ चुनाव कराने की मांग को लेकर गौरव संभल नाम का छात्र प्राचार्य कक्ष की छत पर पेट्रोल से भरी बोतल लेकर चढ़ गया। जिससे मौके पर हडक़ंप मच गया। इस हरकत के बाद कॉलेज प्रबंधन ने आगामी 24 दिसंबर को छात्रसंघ चुनाव कराने का आदेश जारी कर दिए। जहां सभी ने छात्र को नीचे उतरने के लिए मनाया। एमबीपीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य महेश कुमार ने उक्त आदेश छात्रों को दिखाया तब जाकर मामला शांत हुआ। सूचना पाकर सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, सीओ सिटी बीएस धौनी सहित पुलिस अधिकारी व कॉलेज के शिक्षक मौके पर पहुंचे। हल्द्वानी ही नहीं अब पूरे कुमाऊं विश्वविद्यालय व उससे जुड़े कैम्पसों व महाविद्यालयो में 24 दिसंबर को छात्र संघ के चुनाव होंगे। कोरोना के कारण पिछले दो सत्रों में छात्र संघ के चुनाव नहीं कराये गये थे और
इस वर्ष चुनाव को लेकर छात्र आंदोलनरत थे और उनकी जीत
हुई और इस वर्ष 24 दिसम्बर को चुनाव होंगे।
छात्र संघ चुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान
देहरादून। लंबे समय से आंदोलन कर रहे छात्र प्रतिनिधियों के लिए अच्छी खबर है कि कुमाऊं विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव किए जाने को लेकर तारीख घोषित कर दी है कुलसचिव ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि छात्र संघ चुनाव 24 दिसंबर को संपन्न कराने का निर्णय लिया गया है।