हल्द्वानी। एसएसपी पंकज भट्ट ने अपराध समीक्षा बैठक लेते हुए अधीनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने क्रिसमस व थर्टी फर्स्ट को लेकर कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए। कहा कि इस दौरान पर्यटकों की आमद बढ़ जाती है। ऐसे में यातायात व्यवस्था सुदृढ़ रखी जाए और पार्किंग स्थल तय किए जाएं। कोतवाली के सभागार में आयोजित बैठक में एसएसपी पंकज भट्ट ने अधीनस्थों से कहा कि वह थर्टी फर्स्ट में हुड़दंग मचाने वालों से सख्ती से निपटें। साथ ही शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई सुनिश्चित करें। कहा कि अधीनस्थ अपराध नियंत्रण के प्रति गंभीर रहें और शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करें। एसएसपी ने अधीनस्थों को बिगड़ती यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए ठोस कार्य योजना बनाकर उस पर काम करने के निर्देश दिए। कहा कि जाम लगने वाले स्थानों को चिन्हित कर व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए चलाये गये अभियान में और तेेजी लाई जाए। तस्कर छोटा हो या बड़ा उसे सलाखों के पीछे पहुंचाना सुनिश्चित किया जाए। एसएसपी ने अधीनस्थों को वांछितों की भी धरपकड़ के निर्देश दिए। कहा कि वांछितों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जाए। साथ ही वारंटों के तामिलों में भी तेजी लाई जाए। एसएसपी ने अपराध नियंत्रण की दिशा में भी काम करने को कहा। कहा कि संदिग्धों पर पैनी नजर रखी जाए। साथ ही पुराने अपराधियों की गतिविधियों पर भी विशेष ध्यान दिया जाए। सत्यापन अभियान तेज किया जाए। रात्रि गश्त प्रभावी की जाए। बैठक में एसपी क्राइम/ट्रैफिक डॉ जगदीश चन्द्र, एसपीसिटी हरबंस सिंह, सीओ भूपेंद्र सिंह धौनी, कोतवाल हरेंद्र चौधरी समेत समस्त थाना-चौकी प्रभारी मौजूद रहे।