रुद्रपुर। हरिद्वार में जहरीली शराब कांड को लेकर जिले के एसएसपी डा.मंजूनाथ टीसी एकशन में आ गये और उन्होंने हरिद्वार की घटना को गंभीरता से लेते हुये अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। साथ चेतावनी दी कि अगर जिस किसी थाना क्षेत्र में अवैध शराब बनती या बिकती पाई गई तो संबंधित थानाध्यक्ष जिम्मेदार होगें। एसएसपी ने पुलिस कार्यालय में वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से जिले के सभी थाना प्रभारी चौकी प्रभारियों को निर्देश दिये कि अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ धरपकड़ कर कार्रवाई करें। क्षेत्र में जाकर भट्टियां तहस नहस की जायें और मुकद्मा दर्ज किया जाये। इस मामले में कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने कहा कि यदि किसी थाना क्षेत्र में अवैध शराब के प्रकरण सामने आते हैं तो संबंधित बीट प्रभारी, चैकी इंचार्ज व थाना प्रभारी जिम्मेदार होंगे और कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
अवैध शराब के कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट व गुंडा एक्ट के तहत अन्य धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षकों और सीओ के निर्देशन में की जायेगी। एसएसपी ने कहा कि संबंधित थाना अवैध शराब के खिलाफ रोजाना धरपकड़ करेंगे। बैठक में एसपी सिटी मनोज कत्याल, एसपी क्राईम अभय कुमार सिंह,एसपी काशीपुर चन्द्र मोहन आदि मौजूद थे।