देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से दुखद हादसे की खबर सामने आ रही है यहां एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी इस हादसे में हिमाचल के तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। प्राप्त समाचार के मुताबिक देहरादून जिले के कालसी कोठी इच्छाड़ी में लगभग 150 मीटर गहरी खाई में कार गिर गयी जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर SDRF की टीम ने तेजी से रेस्क्यू आपरेशन कर राहत बचाव आरभ किया ओर घटनास्थल पर रोप के माध्यम से गहरी खाई में उतर कर वाहन (वाहन संख्या HP 08A 3768) तक पहुंच बनायीं और तीन शवों को वाहन से बाहर निकालकर स्ट्रेचर बोर्ड के माध्यम से पैदल मार्ग द्वारा खाई से बाहर निकाल कर सड़क तक पहुंचाया। तीनों शवों को बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।