हल्द्वानी। शहर में रामा डेंटल केयर क्लीनिक का हनुमान मंदिर, कमलुवागांज, कुसुमखेड़ा में आज शुक्रवार को मुख्य अतिथि बंशीधर भगत ने फीता काटकर शुभारंभ किया। क्लीनिक स्वामी डॉ. सीमा नेगी फत्र्याल ने बताया कि क्लीनिक में मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाएगी। जिससे दूर-दराज से आने वाले मरीजों को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस मौके पर मदन सिंह फत्र्याल, रोहन फत्र्याल, महेन्द्र सिंह नेगी, जोगेन्द्र पाल रौतेला, प्रकाश रावत, प्रमोद तोलिया, तरूण बंसल, चन्दन बिष्टï, कमलेश जोशी, नेत्र बल्लभ, राजेन्द्र सिंह बिष्टï, नीरज पंत, भोला दत्त जोशी, मोहित जैन, जगदीश पिनोली, प्रताप बोरा, हरीश बिष्टï, विरेन्द्र खाती, कुंदन बिष्टï, सीमा शर्मा एवं समस्त क्षेत्रवासी मौजूद रहे।