हल्द्वानी। रक्षाबंधन के दिन खेली जाने वाली देवीधुरा बग्वाल मेला एक धार्मिक मान्यता है। इस दिन वालिक और लमगडिय़ा खाम मिलकर बग्वाल खेलते हैं। प्रदेशभर में रक्षाबंधन का पर्व उत्साह, उमंग और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बहनों ने अपने भाइयों की कलाई में रक्षा सूत्र बांधा। जबकि भाइयों द्वारा बहनों की रक्षा का संकल्प लेते हुए उन्हें उपहार भेंट किए गए। एक-दूसरे को मिठाई खिलाई गई। हल्द्वानी, चोरगलिया, नैनीताल, भीमताल, भवाली, लालकुआं, रामनगर, कालाढूंगी, खटीमा, सितारगंज, रुद्रपुर, टनकपुर, किच्छा आदि स्थानों में रक्षाबंधन का पर्व धूमधाम से मनाया गया। भाई-बहन के प्रेम के इस पर्व पर बहनों ने भाई के हाथों पर सुंदर राखियां बांधी।