देहरादून। उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल में ओलावृष्टि एवं कुमाऊं मंडल में तेज बौछारें पड़ने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि 23 सितंबर के बाद पांच जिलों को छोड़कर अन्यों में मौसम साफ हो जाएगा। उन्होंने कहा कि गढ़वाल के पर्वतीय जिलों में कहीं कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, ओलावृष्टि की संभावना है। कुमाऊं मंडल के जनपदों में भी बारिश के आसार हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार, उत्तराखंड की ज्यादातर क्षेत्रों में अगले कुछ दिनों तक आंशिक बादल छाए रह सकते हैं। देहरादून समेत कई जिलों में कहीं- कहीं माध्यम से तेज बारिश हो सकती है। आंशिक बादलों के बीच धूप खिलने के आसार हैं। इस माह के अंत तक मौसम में कोई परिवर्तन आने की उम्मीद नहीं है। वहीं, अक्टूबर के प्रथम सप्ताह तक मानसून विदा होने के आसार हैं।