नैनीताल। राजा क्लब में मोहर्रम कमेटी की एक बैठक नाजिम बक्स की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें निर्णय लिया गया कि चांद की 20 तारीख यानी 18 सितंबर को यादें हुसैन में ताजियों का जुलूस निकाला जाएगा यह जुलूस हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अपने निर्धारित मार्गो पर निकाला जाएगा और लंगर का आयोजन भी दोपहर 12:00 बजे से किया जाएगा तत्पश्चात रॉयल क्लब से ताजियों का जुलूस निकाला जाएगा चेहलुम में 1 ताजिया चर्च कंपाउंड शुक्रताल, 2 ताजिया रुकुट कंपाउंड तीसरा व चौथा ताजिया मेट्रोपोल कंपाउंड 5वां वेलड्राप कंपाउंड छठा ताजिया रॉयल होटल कंपाउंड मैं बनाया गया है यह सभी ताजिए रोयल होटल में एकत्रित होकर जुलूस में शामिल होंगे। जिसमें अखाड़ा ढोल ताशे वह फतेह निशान के साथ जुलूस निकाला जाएगा। इस मौके पर बैठक अध्यक्ष नाजिम बक्स महासचिव समीर अली,वरिष्ठ उपाध्यक्ष तस्लीम बक्स,कनिष्ठ उपाध्यक्ष मो. समी उल्लाह, सचिव मो. कासिम, कोषाध्यक्ष मो. अजीम, प्रवक्ता नाजिम अहमद, पूर्व कमेटी अध्यक्ष शमीर अहमद, अखाड़ा कमेटी से अब्दुल हसीन, शाहिद वारसी, अब्दुल जमील, मो. सरफराज, यकजान अहमद,और नियाज कमेटी से, मो. नसीम, अब्दुल बासित, मो. मोईन, मो. इब्राहिम, मो. शाहिद, मेंबरान, शाहनवाज खान, शान अहमद, राशिद वारसी, मो. खालिद, मो. आरिफ, रिहान सुलेमानी, मो. अयान, साउद बक्स, मुजाहिद बक्स, आशिफ बक्स, मो. आशिक,निसार अहमद, इमामबाड़ा से मो. साजिद सहित अन्य समाज के लोग मौजूद थे। संचालन कमेटी के महासचिव समीर अली ने किया।