नैनीताल। प्रतिष्ठित सेंट जोसेफ कॉलेज में आयोजित सीआईएससीई-यूपी – यूके इंटर स्कूल टेबल टेनिस टूर्नामेंट का फाइनल समापन रविवार को हो गया। मुख्य अतिथि जोनल कोऑर्डिनेटर जिम थॉमस ने विजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया। प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के तीन सौ से अधिक विद्यार्थियों ने प्रतभाग किया।
प्रतियोगिता के अंडर 14 वर्ग में विजेता बालक अथर्व श्रीवास्तव ने बाजी मारी। अंडर 15 बालिका वर्ग में सुहानी अग्रवाल ने बाजी मारी। अंडर 17 बालक वर्ग में मौलिक चतुर्वेदी ने ट्रॉफी अपने नाम की। अंडर-19 बालक वर्ग में वंश चावला ने पहला स्थान प्राप्त किया। अंडर-19 बालिका वर्ग में ज्ञानशी सिन्हा ने बाजी मारी।
मुख्य अतिथि कोऑर्डिनेटर जिम थॉमस बरेली द्वारा विजेता और विजेता खिलाडिय़ों को प्रशस्ति पत्र और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इसमें दोराय नही यह प्रतियोगिता द्वि राज्यीय स्तर की थी। जिसमें सभी खिलाडिय़ों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। अधिकांश मुकाबले कांटे की टक्कर के देखने को मिली। इसलिए जो खिलाड़ी जीत नहीं पाए , उन्हे निराश होने की जरूरत नहीं है। बल्कि उन्हें अपने को आगे बड़ाने के लिए अधिक अभ्यास करने की जरूरत है। प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए सेंट जोजफ़ कालेज प्रबंधन की खूब प्रसंशा की। प्रधानाचार्य ब्रदर हेक्टर पिंटो ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता का आयोजन उनके लिए बड़ी चुनौती थी। इसे सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षकों, विद्यार्थियों व कर्मचारियों के सहयोग की प्रशंसा की और कहा कि अगले साल इस प्रतियोगिता को और अधिक निखारा जाएगा। उन्होंने सभी विजेताओं के प्रति शुभकामना व्यक्त की। प्रतियोगिता में 300 से अधिक विद्यार्थी शामिल हुए थे। जिनमें आगरा, बरेली, गोरखपुर, लखनऊ ए, लखनऊ बी, कानपुर नॉर्थ, कानपुर साउथ, प्रयागराज, वाराणसी, और उत्तराखंड के विद्यालय शामिल हुए। प्रतियोगिता को सफल बनाने में सीनियर कोऑर्डिनेटर वीरेंद्र मनराल, जूनियर कोऑर्डिनेटर सुलक्षणा शाह मिडिल कोऑर्डिनेटर राकेश भट्ट, धर्मेंद्र शर्मा सिस्टर जेम्स सहित निर्णायक शिक्षक कर्मचारी मौजूद थे।