डीडीहाट। शिक्षकों की ड्यूटी आपदा कंट्रोल रूम पर लगाई जाने पर शिक्षक संघ ने नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि शिक्षकों की अतिरिक्त ड्यूटी से विद्यालयों में शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है। शुक्रवार को शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष किशोर साह के नेतृत्व में शिक्षकों ने तहसीदार हिमांशु जोशी को ज्ञापन दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इन दिनों कई शिक्षकों की ड्यूटी आपदा कंट्रोल रूम में लगाई गई है। इससे विद्यालय की शिक्षण व्यवस्था चरमरा गई है। जब विद्यालय में शिक्षक ही नहीं होंगे तो छात्र-छात्राओं को कौन पढ़ाएगा। वक्ताओं ने शिक्षकों की ड्यूटी आपदा कंट्रोल रूम में लगाए जाने पर नाराजगी जताते हुए तहसीलदार से कंट्रोल रूम में अतिरिक्त तैनाती हटाने की मांग की है। ताकि विद्यालयों में शिक्षण कार्य सुचारू रूप से चल सके। ज्ञापन देने वालों में ब्लॉक महामंत्री धीरज खड़ायत, कोषाध्यक्ष पूरन कन्याल, विक्रम बिष्ट, हरीश मेहता, शेखर कफलिया, दीपा धामी सहित कई शिक्षक मौजूद रहे।