पिथौरागढ़। उत्तराखण्ड बॉक्सिंग संघ द्वारा सेवा समिति बेतालघाट के सहयोग से जूनियर बालक एवं बालिका वर्ग की राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन का आयोजन 08 से 11 जुलाई तक जनपद नैनीताल के मिनी स्टेडियम, बेतालघाट में किया गया, जिसमें जनपद पिथौरागढ़ के मुक्केबाजों ने फाइनल में विभिन्न भार वर्गो में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए कुल 20 पदक प्राप्त किये। उक्त प्रतियोगिता में बालक वर्ग में सावन बसेड़ा एवं बालिका वर्ग में नेहा लुन्ठी को बैस्ट बॉक्सर का खिताब मिला। उक्त शानदार प्रदर्शन के आधार पर जनपद पिथौरागढ़ की टीम ने बालक एवं बालिका वर्ग में चैम्पियनशिप जीती। उक्त प्रतियोगिता में बृजेश टम्टा, ओम मेहता, सावन बसेड़ा, करन सिंह, तनिष्क चन्द, मुस्कान भण्डारी, रानी लोहिला, निकिता चन्द, कोमल मेहता, भूमिका महर, नेहा लुन्ठी एवं अंजलि कोरंगा ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। धीरेन्द्र बम, आयुष महर, हिमानी बंगारी ने रजत पदक प्राप्त किया। आदित्य टम्टा, नितिन बिष्ट, कमलेश सिंह, दीपेश भट्ट, रिया कुमारी ने कांस्य पदक प्राप्त किया। जनपद की बालक वर्ग की टीम ने जर्नादन सिंह वल्दिया, बिजेन्द्र मल्ल तथा बालिका वर्ग की टीम ने दीपा बसेड़ा के नेतृत्व में उक्त प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। जनपद पिथौरागढ़ के मुक्केबाजों के राज्य स्तरीय जूनियर बॉक्सिंग प्रतियोगिता में पदक जीतने पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों, खेल विभाग के प्रशिक्षकों, जिला ओलम्पिक संघ/बॉक्सिंग संघ के पदाधिकारियों, खेल प्रेमियों एवं खिलाडिय़ों ने बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।