पिथौरागढ़। नगर में खाद्य सुरक्षा विभाग ने चेकिंग अभियान चलाया। बुधवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरके शर्मा के नेतृत्व में टीम ने सिमलगैर, सिल्थाम बाजार पहुंची। इस दौरान उन्होंने कई दुकानों का निरीक्षण किया। साथ ही सैंपल भी लिए। शर्मा ने बताया कि सैंपल जांच के लिए रुद्रपुर स्थित लैब भेजा जाएगा। जांच रिपोर्ट के आधार पर ही जरूरी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने व्यापारियों को खाद्य पदार्थो में मिलावट न करने की सख्त हिदायत दी है। साथ ही साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने को कहा है। टीम में दिलीप जैन, अर्जुन आदि मौजूद रहे।
पालिका ने दस व्यापारियों के चालान काटे
पिथौरागढ़। नगरपालिका ने सिंगल यूज प्लास्टिक बाजार में चैकिंग अभियान चलाया। इस दौरान दस व्यापारियों के पास प्लास्टिक युक्त सामग्री पाई गई। टीम ने संबंधित व्यापारियों के चालान काटे हैं। बुधवार को ईओ दीपक गोस्वामी के नेतृत्व में पालिका की टीम ने सुनार गली स्थित बाजार के 30 दुकानों की चैकिंग की। उन्होंने सभी व्यापारियों को सिंगल यूज प्लास्टिक सामग्री का इस्तेमाल न करने की हिदायत दी है।