हल्द्वानी। जालंधर डिपो की बस संचालन के समय को लेकर हंगामा खड़ा हो गया है। इस बस का समय बदलने पर जालंधर के चालक-परिचालक भडक़ गये। इसका नतीजा यह रहा कि लुधियाना गई उत्तराखंड की बसों को यात्री नहीं बैठाने दिये गए। फिलहाल मामला सुलझ नहीं पाया है।
हल्द्वानी डिपो के सूत्रों के अनुसार जालंधर डिपो की बस रोजाना सुबह यहां पहुंचती है। उत्तराखंड रोडवेज ने इस बस के रवाना होने का समय सुबह 10:15 का समय निर्धारित किया है लेकिन पिछले कुछ दिनों से बगैर आदेश के यह बस सुबह के बजाय अपराह्नï तीन बजे बाद चल रही है। इसका पता चलने पर रोडवेज अधिकारियों ने बीते बुधवार को बस सुबह ही जालंधर भेज दी। यह जालंधर डिपो के चालक-परिचालक को रास नहीं आया। इसका परिणाम यह रहा कि जालंधर पहुंची उत्तराखंड रोडवेज की बसों को यात्री नहीं बैठाने दिये गये। इधर हल्द्वानी डिपो एआरएम एसएस बिष्टï ने बताया कि पंजाब की बस का समय बदलने को लेकर विवाद चल रहा है, इससे नाराज जालंधर डिपो का स्टॉफ बीते दिन यहां से गई बसों को रोकने लगे। मामले को निपटाने का प्रयास किया जा रहा है, जल्द ही समस्या दूर हो जाएगी।
रोडवेज बस में मोबाइल चुराते उचक्का पकड़ा, लगाई धुनाई
हल्द्वानी। बसअड्डे में जेबकतरों व उचक्कों का बोलबाला है। गुरुवार की पूर्वाह्नï टनकपुर डिपो की बस में महिला यात्री के पर्स से मोबाइल निकाल रहे उचक्के को रोडवेज स्टॉफ ने दबोच लिया। इस दौरान उसकी जमकर धुनाई लगाई गई, उचक्के के कब्जे से चुराया गया एक अन्य मोबाइल भी मिला है। इस बीच उचक्का मौके का फायदा उठाकर भाग गया।