हल्द्वानी। गैस की अवैध रूप से रिफिलिंग करने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है जबकि दो आरोपी मौके से फरार हो गए। उसकी दुकान से घरेलू गैस सिलेंडर के साथ ही इलेक्ट्रानिक कांटा आदि भी बरामद किया गया है। पुलिस को सूचना मिली कि बजारान मस्जिद के पास अवैध रूप से गैस रिफिलिंग का काम चल रहा है। सूचना मिलते ही प्रवर्तन दल की टीम मौके पर पहुंच गई और घेराबंदी कर एक युवक को धर दबोचा जबकि दो लोग मौका देखकर फरार हो गए। दुकान में दबिश देने पर दो गैस सिलेण्डर बरामद हुए साथ ही इलेक्ट्रानिक कांटा भी जब्त किया गया। पकड़े गए युवक ने अपना नाम फैजान पुत्र मोबीन निवासी लाइन नंबर 5 बताया। इस संबंध में पूर्ति निरीक्षक रवि सनवाल की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है।