भीमताल/नैनीताल। पंचायत सांगुड़ीव अटल उत्कर्ष लीलावती राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का आयोजन बीते रोज गुरुवार को किया गया। जिसका शुभारंभ भाजपा की वरिष्ठ नेता भावना मेहरा पीटीए अध्यक्ष त्रिलोकनाथ कीर्ति वर्मा द्वारा संयुक्त किया गया। खेल महाकुंभ में खो-खो वॉलीबॉल कबड्डी अंडर 14 और 17 बालक और बालिका प्रतियोगिता आयोजित की गई। वॉलीबॉल बालक वर्ग में प्रथम हरमन माइनर स्कूल भीमताल, द्वितीय चौकी वारिपुर, तृतीय ग्रैंड ग्रीनमाउंट भीमताल वॉलीबॉल बालिका प्रथम सूर्या गांव द्वितीय सूर्या बालक खो खो प्रथम केंद्रीय विद्यालय भीमताल द्वितीय सरस्वती पब्लिक स्कूल बालिका खो-खो प्रथम केंद्रीय विद्यालय भीमताल द्वितीय सरस्वती पब्लिक स्कूल बालिका कबड्डी प्रथम विश्व कुलम स्कूल मेहरागांव द्वितीय राजकीय बालिका इंटर कॉलेज मेबाली, द्वितीय अमाउंट एलबन भीमताल रहे। जिसमें निर्णायक मदन खिमान, मोनिका नयाल कंचन रावत रहे सहयोग शशि जोशी सीमा नयाल द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि भावना मेरा द्वारा विजेता प्रतिभागियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता का संचालन कीड़ा शिक्षक अजय कुमार द्वारा किया गया। दो दिवसीय प्रतियोगिता खबर लिखे जाने तक प्रतियोगिता आज शुक्रवार को भी आयोजित की जा रही थी।