बेतालघाट/नैनीताल। शिव के भक्त हरिद्वार से कांवर लेकर आमबाड़ी, तिवारी गांव, घंघरेटी, जोशीखोला आदि गावों के कावडिय़ों का अमेल से लेकर बेतालघाट बाज़ार में भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान भक्तों और शहर के लोगों द्वारा गुलाल उढ़कार भोले के भक्त झूमे समस्त गावों की महिलाओं द्वारा पारम्परिक वेषभूषा में व थानाध्यक्ष मनोज नयाल व उनकी टीम तथा सामाजिक कार्यकर्ता तारा भंडारी द्वारा फल व जलपान वितरित कर कावडिय़ों का स्वागत किया। इस दौरान व्यापारियों व स्थानीय निवासियों द्वारा भोले के जयकारों व अबीर-गुलाल उड़ाकर कावडय़ों का स्वागत किया गया। जिसमें ईश्वर खंडूरी तारा सिंह भंडारी जि़ला मंत्री युवा मोर्चा कुलवंत सिंह जलाल बालमसिंह बोहरा सहित दर्जनों शिव के भक्त मौजूद थे।