नैनीताल। ग्राम क्वारब के लोगों के शिष्टमंडल ने शनिवार को जिला अधिकारी को ज्ञापन देकर ग्राम में चल रहा है डामर प्लांट को बंद करने की मांग की है गांव के लोगों का कहना है डामर प्लांट बिना अनुमति के चलाया जा रहा है जिससे गांव में अत्यधिक पॉल्यूशन फैल रहा है। जिससे बीमारी का खतरा भी बढ़ रहा है गांव वालों का कहना है पिछले 4 वर्षों से गांव में डामर प्लांट चल रहा है गांव वालों के विरोध के चलते पिछले 2 साल प्लांट बंद है लेगी पुन: फिर प्लांट मैं कार्य चल रहा है जिससे पोलूशन फैल रहा है और बिना गांव वालों की सहमति से इस प्लांट को लगाया गया है और ग्राम पंचायत से भी नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट नहीं लिया है सुनने में आया है के अपर जिलाधिकारी द्वारा परमिशन दी गई है गांव वालों का कहना है डामर प्लांट स्वामी द्वारा ग्राम पंचायत से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेने के बजाए उसके द्वारा धमकाया जा रहा है और गांव वालों समस्त गांव वालों के खिलाफ कोतवाली भवाली में रिपोर्ट दर्ज है उनका कहना है जहां प्लांट संचालित किया जा रहा है उससे डेढ़ सौ मीटर के अंदर स्कूल, मंदिर, आंगनबाड़ी केंद्र है और रास्ता भी डामर प्लांट से जाता है पंचायत भवन 100 मीटर पर है और 120 मीटर के अंदर आवासी मकान है जो पोलूशन का शिकार हो रहे हैं जिलाधिकारी से कार्रवाई कर डामर प्लांट बंद कराने की मांग की है। इस मौके पर अमित सिंह, राजेंद्र सिंह,पूरन बिष्ट, हरेंद्र सिंह, दलीप प्रसाद, राधा देवी, तारा देवी, दीवान सिंह, चंदन सिंह, भूपेंद्र सिंह, जीवन सिंह, सहित अन्य गांव के लोग मौजूद थे।