नैनीताल। नैनीताल के प्रतिष्ठित पार्वती प्रेमा जागती सरस्वती विहार वरिष्ठ माध्यमिक पूर्ण आवासीय के दो छात्रों ने चंडीगढ़ में आयोजित रैंकिंग नार्थ सब जूनियर कैडिट कयोरुगी पूमसे ताइक्वांडो चैंपियनशिप में अपने अपने भार वर्ग में खेलते हुए पी पी के दो छात्रों ने ताइक्वांडो खेल में उत्तराखंड का नाम रोशन किया। बता दें 26 अगस्त से 28 अगस्त के मध्य इंडोर बॉस्केट बॉल हॉल चंडीगढ़ में इंडिया ताइक्वांडो द्वारा आयोजित इस राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता जिसमें भारत के सभी राज्यों से लगभग 300 सौ प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया था।
पार्वती प्रेमा जागती सरस्वती विहार के भी तीन छात्रों जिनमें कृतार्थ त्रिपाठी 8वीं, सिद्धांत पटेल 8 वीं तथा हंसल चौधरी 11 वीं ने भी अपने अपने भार वर्ग में प्रतिभाग किया था। 37 किलो ग्राम भार वर्ग में प्रतिभाग करते हुए विद्यालय के छात्र कृतार्थ त्रिपाठी ने फाइनल मुकाबले में अपने हरियाणा के प्रतिद्वन्द्वी को परास्त कर गोल्ड मैडल हासिल किया। इसीतरह विद्यालय के 11 कक्षा के छात्र हंसल चौधरी ने 67 किलो ग्राम भार वर्ग में फाइनल मुकाबले में खेलते अपने पंजाब के प्रतिद्वंदी को पराजित कर गोल्ड हासिल किया । विद्यालय के छात्रों द्वारा किये गए उल्लेखनीय प्रर्दशन पर विद्यालय पहुंचने पर ताइक्वांडो की इस विजेता टीम का जोरदार स्वागत किया गया तथा विद्यालय की वंदना सत्र में स्वागत समारोह आयोजित कर दोनों छात्रों को ट्रॉफी प्रदान की गई। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. सूर्य प्रकाश जी ने कहा भैया कृतार्थ त्रिपाठी और हंसल चौधरी ने ताइक्वांडो की राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में उनकी जितनी भी प्रशंसा की जाय वह कम है। इसके साथ ही इनके कोच अमित के प्रयास की भी सराहना की और साथ में 2100 रूपए के पुरस्कार से सम्मानित किया।
इस अवसर पर प्रसन्ता व्यक्त करते हुए विद्यालय के प्रबंधक श्याम अग्रवाल ने दोनों छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक व छात्र उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन अंग्रेजी शिक्षक निर्दोष किया।