हल्द्वानी। गर्मी में बीते कुछ दिनों से लगातार इजाफा हो रहा था। ऐसे में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन शुक्रवार को मौसम का मिजाज बदला और हल्द्वानी और आसपास के क्षेत्रों में सुबह से ही झमाझम बारिश से राहत मिली है। इधर, मौसम विभाग ने भी अगले कुछ दिन बारिश की चेतावनी जारी की है। वहीं जिला आपदा कंट्रोल रूम के अनुसार नैनीताल जिले में बीते 24 घंटे में महज 1.4 मिलीमीटर कुल वर्षा रिकॉर्ड की गई है।
नैनीताल। लगभग 12:00 बजे आए मूसलाधार वर्षा के चलते भवाली रोड पुरानी चुंगी के पास भूस्खलन होने से यातायात बंद हो गया और दोनों और गाडिय़ों की लंबी लंबी लाइनें लग गई और लोग दोनों और फस गए कुछ लोग तो मलबे के ऊपर थे जान जोखिम में डालकर सडक़ पार कर रहे थे।
बता दें बीते अक्टूबर माह से लगातार भवाली रोड में भूस्खलन हो रहा है अभी लगभग 3 सप्ताह पूर्व पाइंस के पास पहाड़ की रोक गिरकर रोड को तोड़ती हुई खाई में समा गई थी और लगभग 10 दिन यातायात प्रभावित रहा। लोगों द्वारा रोड में मलवा आने की सूचना पुलिस और संबंधित विभाग को दे दी थी खबर लिखे जाने तक जेसीबी से मलबा हटाने का कार्य जारी था।