नैनीताल। व्यापार मंडल मल्लीताल अध्यक्ष किशन नेगी के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारियों के शिष्टमंडल ने कोतवाली मल्लीताल और अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को ज्ञापन देकर दिवाली के दौरान बाहर से आने वाले फुटपाथ बड़ा बाजार, इंदिरा मार्केट, खड़ी बाजार, सहित अन्य जगह जगह बिना अनुमति के सामान लगा कर बेचते हैं और उनकी वजह से कहीं ना कहीं शहर का व्यापारियों का व्यापार प्रभावित हो रहा है। और साथ ही अपराधिक कृत्यों की संभावना भी बढ़ जाती है जो पूरी तरह गलत है कोतवाल और अधिशासी अधिकारी से संज्ञान लेकर ऐसे फड़ लगाने वाले लोगों पर कार्रवाई कर उन्हें हटाने की मांग की है। इस मौके पर अध्यक्ष किशन नेगी महासचिव त्रिभुवन फत्र्याल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश वर्मा, महिला उपाध्यक्ष भारती कैड़ा, उपसचिव सिद्धार्थ छेत्री, मौजूद थे।