नैनीताल। सरोवर नगरी में रोटरी क्लब के तत्वावधान में नैनीताल क्लीन उप सप्ताह के अंतर्गत भव्य स्वच्छता अभियान और पर्यावरण रैली का आयोजन 14 सितम्बर को नैनीताल के डी एस ए मैदान में प्रात: 9 बजे से किया जाएगा। पर्यावरण रैली नगरी के लगभग 12 विद्यालयों के 500 छात्रों की भव्य रैली निकाली जाएगी और रैली के उपरांत झील के चारों ओर विशाल सफ़ाई अभियान कराया जाएगा। स्वच्छता अभियान में रोटरी के साथ मिल कर एस 3 ग्रीन आर्मी , नासा और हिल्लदारी संस्थाओं का विशेष योगदान रहेगा , इस कार्यक्रम की विशेषता यह है कि सफ़ाई और पर्यावरण के प्रति जागरूकता का एक गहरा संदेश नैनीताल के सभी निवासियों तक पहंचाने की यह एक अच्छी मुहिम है। इस कार्यक्रम का संचालन रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3110 की पर्यावरण कमिटी के सह – चेयर मैन विक्रम स्याल करेंगे इस कार्यक्रम में यशपाल रावत, योगेश साह , दीपक और सभी नासा संस्था के सदस्यों द्वारा सक्रिय योगदान किया जाएगा। जिसमें की जाएगी , एस 3 ग्रीन आर्मी के एस जय बिष्ट अजय हिल्लदारी के सदस्य ब्रिज तिवारी के अतिरिक्त सुमित खन्ना सहित क्लब के अन्य सदस्य और छात्र-छात्राएं सम्मानित रहेंगे।