नैनीताल। चमोली के हेलंग गांव में औद्योगिक इकाई के सुरक्षाबलों द्वारा महिलाओं से घास छीनने के विरोध में बड़ी संख्या में कुमाऊं से सैकड़ों लोग पहुंचकर प्रदर्शन करेंगे। कल एक सितंबर को लोगों द्वारा जुलूस निकालने के साथ ही सभा का आयोजन किया जाएगा। साथ ही पांच सूत्रीय मांग को लेकर कुमाऊं आयुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा जाएगा।
बीते रोज मंगलवार को हेलंग एकजुटता मंच के सदस्यों ने एक निजी होटल में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार राजीव लोचन शाह ने कहा सरकार जनता को जल जंगल जमीन से वंचित कर रही है। हेलंग में औद्योगिक सुरक्षा बलों द्वारा महिलाओं का घास लेने का प्रकरण इसका उदाहरण है। जबकि सरकार और प्रशासन कई मामलों में लोगों की आवाज दबाने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि हेलंग एकता मंच के बैनर तले एक सितंबर को नैनीताल में विरोध दर्ज किया जाएगा। एक सितंबर को विभिन्न संस्थाओं के सदस्य और महिलाएं मल्लीताल पंत पार्क में एकत्रित हुए और सभा का आयोजन कर पश्चात विशाल जुलूस माल रोड होते हुए तल्लीताल गांधी मूर्ति स्थल तक निकाला और समापन किया जाएगा उसके पश्चात लोगों का प्रतिनिधिमंडल कुमाऊं आयुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजा जाएगा। इस मौके पर पत्रकार वार्ता में राजीव लोचन साह, डॉ. उमा भट्ट, शीला रजवार, चंपा उपाध्याय, कैलाश जोशी, दिनेश उपाध्याय, भारती जोशी मौजूद रहे।