हल्द्वानी। मौसम विभाग के भारी बारिश के अलर्ट के मद्देनजर नैनीताल जिले के सरकारी व अद्र्धसरकारी स्कूलों में कल शुक्रवार को अवकाश घोषित किया गया है। इस संबंध में जिलाधिकारी की ओर से निर्देश जारी किये गये हैं। जिला प्रशासन के अनुसार मौसम विज्ञान विभाग देहरादून के पूर्वानुमान के अनुसार कल नैनीताल जिले में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है। ऐसे में नदी-नालों के उफान पर रहेंगे। ऐसे में सुरक्षा की दृष्टिï से अवकाश घोषित किया गया है। स्कूलों के साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों में भी एक दिन का अवकाश रहेगा।