नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर के छात्र नेताओं ने पिछले लगभग 3 वर्षों से चुनाव न होने के चलते तत्काल चुनाव कराने को लेकर कुलपति प्रोफेसर एनके जोशी को ज्ञापन देकर मांग की है छात्र नेताओं का कहना है वश्वविद्यालय से जुड़े समस्त परिसर एवं महाविद्यालय का माहौल और परिसरों की व्यवस्था है सुचारू रूप से नहीं चल पा रही है।
छात्र संघ चुनाव लोकतंत्र का मजबूत स्तंभ है और इससे जुड़े समस्त छात्र नेता आहत है और उनका आक्रोश व्याप्त हो रहा है समस्त छात्रों की मांग है जल्द से जल्द विश्वविद्यालय को सभी विद्यालयों और महाविद्यालय में चुनाव की तिथि जारी कर तत्काल चुनाव कराए जाएं क्योंकि राजनीति मैं आने वाले छात्र नेता के लिए छात्र संघ चुनाव पहली सीढ़ी है और वर्तमान की स्थिति ऐसी है के छात्र संघ चुनाव ना करा कर छात्र नेताओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन जल्दी चुनाव तिथि की घोषणा नहीं करता है तो छात्र नेता उग्र आंदोलन करने और उच्च न्यायालय में अपने हक के लिए जाने को बाध्य होंगे जिसके पूर्ण जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी। इस मौके पर छात्र नेता करन दसाई, नितिन जाटव, कंचन भट्ट, शुभम कुमार, भास्कर आर्य, अंजलि, सहित अन्य दर्जनों छात्र नेता मौजूद थे।