नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर नैनीताल में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा छात्र युवा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय पश्चिमी उत्तर प्रदेश व उत्तरांचल के क्षेत्रीय संगठन मंत्री मनोज नीखरा के नैनीताल पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। इस छात्र संवाद कार्यक्रम में महाविद्यालय कई विद्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में मनोज नीखरा ने बताया कि वर्तमान में राष्ट्र के प्रति विद्यार्थियों की क्या भूमिका है व परिसर में एक आदर्श छात्र की भूमिका क्या होनी चाहिये।
जिसमें नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन के लिए सभी विद्यार्थियों के सुझाव आमंत्रित किए गए। जिस पर विद्यार्थी परिषद आगे को कार्यवाही करेगा। उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कैसे साल के 365 दिन लगातार विद्यार्थियों व समाज के बीच में कार्य करती है। प्रवेश, परीक्षा और परिणाम एवं छात्रों के बीच अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रचनात्मक कार्यक्रमों के माध्यम से विद्यार्थियों में अपना विश्वास बना रही है।
कार्यक्रम में प्रांत सह संगठन मंत्री विक्रम फर्शवान, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक मेहरा, छात्रसंघ अध्यक्ष विशाल वर्मा, जिला संगठन मंत्री दीपक रावत, जिला विस्तारिका ईशा बदलवाल, जिला संयोजक सूरज रमोला, नगर मंत्री मोहित पंत, नगर सह मंत्री दिनेश रावत, नगर उपाध्यक्ष सौरभ उप्रेती, कॉलेज अध्यक्ष तुषार गोस्वामी कॉलेज मंत्री सचिन कुमार कॉलेज सह मंत्री संदीप सिंह, हिमांशु मेर,शुभम कुमार, उत्कर्ष मिश्रा करुणा काजल, रक्षिता, अंकिता, धीरज कुमार, वैष्णवी समरीन, राहुल तिवारी ,गोविंद कोरंगा, कुणाल शर्मा, आशीष कांडपाल, गुड्डू सावंत, नेहा, प्रिया, हिमांशु कुमार, अंकिता, शीतल भावना, मुकेश बहुगुणा सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।