नैनीताल। अटल उत्कर्ष राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में मंगलवार को छात्रा सम्मान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्य शिक्षा अधिकारी केएस रावत द्वारा शुभारंभ किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि मुख्य शिक्षा अधिकारी रावत का प्रधानाचार्य सावित्री दुग्ताल ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया स्कूल के प्रधानाचार्य सावित्री दुग्ताल द्वारा स्कूल की होनहार छात्राओं भोजन माताओं शिक्षिकाओं और शहीद मेजर राजेश अधिकारी इंटर कॉलेज के दो अध्यापक नवीन धुसिया, अमित और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अंसार को भी प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया बता दें 31 जुलाई को प्रधानाचार्य सावित्री दुग्ताल सेवानिवृत्त होने जा रही हैं और उनका सपना था कि उनके साथ बिताए शिक्षकों कर्मचारियों को वह सम्मान दें और स्कूल की होनहार छात्राओं को सम्मानित करें क्योंकि दुग्ताल का कहना है मुझे स्कूल और छात्राओं से बहुत प्यार है और चाहती हैं पुनर्जन्म में भी वह शिक्षिका बनकर प्राइमरी स्कूल के बच्चों को शिक्षा दें इस दौरान मुख्य अतिथि रावत ने भी प्रधानाचार्य दुग्ताल की प्रशंसा करते हुए कहा जीवन में सबसे मुश्किल काम क्या है उन्होंने कहा मुश्किल काम अपने को सफल बनाना है जो एकाएक मनुष्य के लिए संभव नहीं है लेकिन जो मनुष्य सरल होता है वह सहज होता है और उसका प्रत्यक्ष उदाहरण प्रधानाचार्य सावित्री दुग्ताल हैं अगर उन्होंने किसी छात्र या कर्मचारी को डाटा भी होगा तो उसके हित के लिए। खबर लिखे जाने तक कार्यक्रम जारी था इस मौके पर विशिष्ट अतिथि जीआईसी के प्रधानाचार्य आर एस अधिकारी, समाजसेवी और व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष नासिर खान, के अलावा स्कूल की शिक्षिकाएं कर्मचारी छात्राएं मौजूद थे कार्यक्रम का संचालन नवीन पांडे द्वारा किया गया।