नैनीताल। पुलिस लाइन सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने आगामी 1 सितंबर से 7 सितंबर तक आयोजित होने वाले मां नैना देवी महोत्सव मेले के सफल आयोजन के लिए पुलिस टीम के साथ बैठक कर व्यवस्थाओं को संचालित करने के निर्देश दिए एसएसपी भट्ट ने बताया सात दिन तक आयोजन होने वाले मां नैना देवी महोत्सव को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक यातायात व क्राइम जगदीश चंद्र के नेतृत्व मे पूरी व्यवस्थाएं की जाएंगी इसके अतिरिक्त पुलिस क्षेत्राधिकारी नैनीताल विभा दिक्षित और पुलिस क्षेत्राधिकारी यातायात नितिन लोहनी की निगरानी में सभी व्यवस्थाएं होंगी और एक बटालियन पीएसी 100 कांस्टेबल 12 इस्पेक्टर सहित अन्य पुलिसकर्मी व्यवस्थाओं के लिए मौजूद रहेंगे इसके अतिरिक्त एक दर्जन सादी वर्दी में पुलिसकर्मी महिलाओं के साथ छेड़छाड़ चेन स्कैनिंग और जेब कतरों पर नजर रखी जाएगी इसके अतिरिक्त श्री राम सेवक सभा द्वारा के बुजुर्ग महिला पुलिस को अलग से दर्शन कराने के को लेकर पुलिस द्वारा बुजुर्ग लोगों की अलग से लाइन लगवा कर दर्शन कराए जाएंगे साथ ही पूरे मंदिर परिसर और मेला क्षेत्र में सीसीटीवी लगाए जाएंगे और मंच से उसका संचालन किया जाएगा। माहौल खराब करने वाले लोगों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा । इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक यातायात जगदीश चंद्र पुलिस क्षेत्राधिकारी नैनीताल विभा दीक्षित, कोतवाल प्रीतम सिंह, थाना अध्यक्ष तल्लीताल रोहतास सिंह सागर, सहित अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।