नैनीताल । विद्यार्थियों में अंतरिक्ष शिक्षा और शोध के प्रति जागरूकता और रुचि जागृत करने के उद्देश्य के साथ एस्ट्रोपाठशाला द्वारा अंतर विद्यालयी अंतरिक्ष विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता सेंट जोसेफ कॉलेज नैनीताल में आयोजित की गई जिसमें लॉन्ग व्यू पब्लिक स्कूल, ऑल सेंट्स कॉलेज और मल्लिकार्जुन स्कूल भीमताल के छात्रों ने हिस्सा लिया।
स्पेस क्विज में अलग-अलग राउंड में स्पेस क्विज की ट्रॉफी लॉन्ग व्यू पब्लिक स्कूल, नैनीताल के आयुष्मान पचोलिया और माधव वशिष्ठ को और ओवरऑल राउंड में सर्वोच्च अंक पर विजेता और उपविजेता में शांतनु बिष्ट और देवांश चौधरी थे। प्रतियोगी छात्रों ने प्रतियोगिता को बेहद उपयोगी और महत्वपूर्ण जानकारियां देने वाला बताते कहा कि यह उनके लिए एक नया रोमांच भरा अनुभव था। एस्ट्रोपाठशाला के राहुल,शुभम, रूपिन ने बताया कि शीघ्र ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी इस तरह की पाठशाला और प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।