नैनीताल। नैनीताल-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग में बुधवार दोगांव टूटा पहाड़ पर पहाड़ी दरकने से बोल्डर और मलबा सडक़ पर गिरने से उसकी चपेट में एक स्कूटी संख्या यूके 04 7102 आकर चोटिल हो गया और उसकी स्कूटी भी क्षतिग्रस्त हो गई। जानकारी के अनुसार एक कार सवार भी बाल-बाल बचा। बता दें प्रात लगभग 9:00 बजे अचानक पहाड़ी दरक कर बोल्डर और मलवा रोड
पर आने से पर्यटन कार्यालय नैनीताल में कार्यरत पीआरडी जवान हरबोला चपेट में आ गया जिससे उसके शरीर में चोट आई है और स्कूटी भी क्षतिग्रस्त हो गई है मलवा आने की सूचना लोगों द्वारा पुलिस को देने पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए जेसीबी मशीन को मौके पर भेज लगभग 2 घंटे की मशक्कत के बाद यातायात सुचारू कर दिया इस दौरान रोड के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई।