हल्द्वानी। भारत विप शाखा काठगोदाम का भारत को जानो का प्रश्नमंच (क्विज) कार्यक्रम सेंट थेरेसा सीनियर से स्कूल में संपन्न हुआ जिसमे 35 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि सेंट थेरेसा एवं निर्मला कान्वेंट के प्रधानाचार्य फादर मास्करेन्हस एवं सरस्मिता, प्रांतीय संगठन मन्त्री डॉ विनय खुल्लर, अध्यक्ष दीपक माहेश्वरी, सचिव रश्मि जैन व दीपक बिस्ट ने दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण करके किया।
नीलम शर्मा ने क्विज मास्टर एवं ममता खुल्लर ने स्कोरर एवं कनिका बामेटा ने नंबरिंग का कार्य किया। प्रा संगठन मन्त्री डॉ. विनय खुल्लर ने परिषद के स्वरूप एवं कार्य -सेवा व संस्कार के विषय में विस्तृत जानकारी दी, सचिव रश्मि जैन ने भारत को जानो प्रतियोगिता के विषय में विस्तृत जानकारी एवं बिभिन्न आयामों को बताया। कार्यक्रम ससंयोजक नीलम शर्मा ने मंच संचालन भी किया। कायक्रम में निर्मला कान्वेंट, गुरतेग बहादुर, क्वीन्स पब्लिक स्कूल, नैनी वेळी, इंस्पेरेशन, सक्रेट हार्ट स्कूल, बालससार, राजकीय बालिका इंटर कालेज काठगोदाम, ललित आर्य महिला कॉलेज, सनातन धर्म संस्कृत विद्यालय, पर्वत पब्लिक स्कूल गोलापर आदि 35 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में सेंट थारेसा की शिक्षिका ज्योति हरबोला एवं ऋतु नेगी ने विशेष सहयोग किया। कोषाध्यक्ष दीपक बिस्ट, राजीव रावत, रेणुका गर्ग, जीतेन्द्र वंदना देरोलिया, कनिका बमेटा, आदि परिषद सदस्यो ने योगदान दिया।