नैनीताल। मोहन लाल साह बालिका विद्या मंदिर की क्रीड़ा शिक्षिका पुष्पा दर्मवाल का गुजरात में चल रहे राष्ट्रमंडल खेलों में उत्तराखंड महिला बॉक्सिंग कोच के लिए चयन हुआ है। बता दें गुजरात में 5 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक होने जा रही राष्ट्रीय बॉक्सिंग एवं खेल प्रतियोगिता का प्रतिनिधित्व उत्तराखंड की टीम में बतौर कोच पुष्पा दर्मवाल करेंगी। बॉक्सिंग के क्षेत्र में उनको महारत हासिल है और वह बीते दिनों महिला बॉक्सिंग टीम को लेकर गुजरात के लिए रवाना हो गई हैं उनकी इस उपलब्धि पर स्कूल और शहर में खुशी की लहर है स्कूल के प्रबंधक विनय शाह और प्रधानाचार्य नीता व्यास सहित स्कूल परिवार और खेल प्रेमियों ने उन्हें बधाई और अपनी शुभकामनाएं दी है। और यह सभी खिलाड़ी उत्तराखंड का गौरव अपनी कोच के नेतृत्व में मेडल जीत कर लाएं इसके लिए लोगों ने शुभकामनाएं दी हैं।