नैनीताल। नैनीताल में मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संगठन के जिला अध्यक्ष सरयू नंदन जोशी के नेतृत्व में संगठन के सदस्यों द्वारा मुख्यमंत्री धामी द्वारा पिछले वर्ष राज्य स्थापना दिवस पर की गई 10000 प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा और 1 वर्ष बाद भी ना मिलने पर घोषणाओं की लिपि को जलाकर अपना रोष प्रकट किया और विरोध जताया है।
जिला अध्यक्ष सरयू जोशी ने कहा पिछले वर्ष राज्य स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री धामी ने एनएचएम कर्मियों को 10000 देने की घोषणा की थी जब मुख्यमंत्री की घोषणाओं जिस का शासनादेश जारी किया गया था उन्होंने कहा जब मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद भी कर्मियों को प्रोत्साहन राशि नहीं मिली तो अन्य घोषणाओं और मांगों का क्या होगा। पिछले काफी सालों से संगठन अपने कर्मियों के 9 सूत्री मांगों को लेकर लगातार शासन प्रशासन स्तर पर वार्ता की जा रही है और 13 सितंबर 2022 को मुख्य सचिव के साथ कुछ बिंदुओं पर वार्ता बनने के बाद भी आज भी कोई मांगे पूरी नहीं की गई है जिसको लेकर एनएचएम कर्मचारियों में रोष व्याप्त है जोशी ने कहा एनएचएम कर्मिको की अन्य न्यायोचित मांगों, समस्याओं,ग्रेड वेतन मान वे एचआर पॉलिसी लागू सहित अन्य बिंदुओं पर सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण एवं मिशन निदेशक महोदय द्वारा कई बार लिखित समझौते किए गए लेकिन आज तिथि उन समझोतो पर कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं की गई। जोशी ने कहा कोविड-19 महामारी में एनएचएम कर्मियों ने अपनी जान जोखिम में डालकर 24 घंटे अपनी सेवाएं दी और जिन अन्य विभागों के कर्मियों द्वारा कोई सेवा ना देने के बावजूद भी उनको प्रोत्साहन राशि पूर्व में दी जा चुकी है और पिछले वर्ष 2021 में राज्य स्थापना दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री धामी ने एनएचएम कर्मियों को 10000 प्रोत्साहन राशि की घोषणा के बाद आज तक नहीं दी है जिसको लेकर एनएचएम कर्मियों में रोष व्याप्त है। जोशी ने कहा जल्दी ही एक बैठक कर आगे की रणनीति बनाकर आंदोलन की तैयारी की जाएगी जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
लगभग 20 वर्षों से एनएचएम कर्मी अपनी सेवा दे रहे हैं और आज तक उनका नियमितीकरण नहीं किया गया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष सरयू नंदन जोशी, मदन मेहरा, बीएस कालाकोटी, पंकज तिवारी, हरेंद्र, दीवान बिष्ट, मनोज बाबू, सपना कांडपाल, सुनीता भट्ट, स्मिता तिवारी, सतीश सती, रमेश जोशी, मौजूद थे।