नैनीताल। नैनीताल के कालादूंगी मार्ग पर स्थित नारायण नगर के समीप पालिका द्वारा जैविक अजैविक कूड़े के रिसाइक्लिंग प्लांट स्थापित किया जा रहा है। जिसका नारायण नगर वार्ड के लोग विरोध कर रहे हैं और उनके द्वारा धरना प्रदर्शन आज तीसरे दिन रविवार को जारी रहा, उनका साफ स्पष्ट कहना है की रीसाइक्लिंग प्लांट किसी भी कीमत पर आबादी क्षेत्र के पास विस्थापित नहीं करने दिया जाएगा। जिसको लेकर आज दूसरे दिन शनिवार को भी वार्ड के लोग धरने प्रदर्शन पर डटे रहे वार्ड सभासद भगवत सिंह रावत का कहना है बिना वार्ड के लोगों के संज्ञान मैं लिए बिना टेंडर कर दिया जबकि कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनोसाइंस के प्रोफेसर साहू ने भी पालिका से कहा था।
क्षेत्र के लोगों के संज्ञान में लेकर कार्य करना लेकिन हुआ उसके विपरीत सभासद रावत का कहना है 2019 से प्लांट क्षेत्र में न लगाने को लेकर आपत्ति की जा रही है और नारायण नगर वार्ड के अलावा आसपास के गांव के लोगों द्वारा भी आपत्ति लगाई गई है इसके बावजूद भी नगर पालिका द्वारा सभी को अनदेखा कर एकतरफा टेंडर कर रीसाइकलिंग प्लांट लगाया जा रहा है हमारी प्रशासन से मांग है की प्लांट को नारायण नगर पर ना लगाया जाए और जब तक हमारी यह मांग नहीं माने जाने तक हमारा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। नारायण नगर लोगों द्वारा धरना प्रदर्शन के समर्थन में सभासद गजाला कमाल प्रेमा अधिकारी भी मौजूद थी।