नैनीताल । नैनीताल स्थित उत्तराखंड उच्च न्यायालय को नैनीताल से अन्यत्र स्थानांतरित न किए जाने को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। जिस संबंध में राज्य स्थापना दिवस से एक दिन पहले 8 नवंबर को उच्च न्यायालय के अधिवक्ता एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष नितिन कार्की की पहल पर जुलूस निकाला जायेगा।
जिसमें सहयोग के लिए बीते रोज रविवार को अधिवक्ता नितिन कार्की ने नैनीताल नगरपालिका पालिका के अध्यक्ष सचिन नेगी व सभी सभासदों से जुलूस किए समर्थन की अपील की। जिसपर नगरपालिका अध्यक्ष सचिन नेगी और सभासदों ने जुलूस को अपना पूर्ण समर्थन देने के साथ ही जुलूस में प्रतिभाग करने की भी बात कही । बता दें की उत्तराखंड राज्य गठन के बाद से ही पहाड़ों में स्थित कार्यालयों को तराई भाबर में स्थानांतरित किया जा रहा है ।वही अब शहर में स्थित एक बड़े संस्थान उत्तराखंड उच्च न्यायालय को भी पहाड़ से तराई में ले जाने की तैयारी चल रही है । जिसके विरोध में अधिवक्ता और स्थानीय जनता राज्य स्थापना दिवस से ठीक एक दिन पहले यानी 8 नवंबर को एक जलूस निकालकर नैनीताल में हाईकोर्ट को पहाड़ों से नीचे स्थानांतरित करने के विरोध में प्रदर्शन करेगी ।