भवाली/नैनीताल। भवाली श्यामखेत स्थित डीएसएस पाल पब्लिक स्कूल, में एरो फाउंडेशन के तत्वाधान में बीते रोज रविवार को पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें फाउंडेशन के अध्यक्ष हितेश साह द्वारा हमर संस्कृति हमर त्यार के कला प्रतियोगिता के विजेताओ और प्रतिभागी बच्चो को प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। जूनियर वर्ग में प्रेंकिता तिवारी प्रथम, मयंक जोशी द्वितीय व अनामिका आर्य ने तृतीय स्थान तथा सीनियर वर्ग में प्रियांशु पाण्डे प्रथम, वरुण कुमार द्वितीय व कनिका गुणवंत तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस दौरान प्रधानाचार्य आशीष पाण्डे ने विजेता बच्चो को बधाई और शुभकामनाएं दी और जो छात्र छात्राएं प्रतियोगिता में सफल नहीं हो पाए उनको भविष्य में और अच्छा करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस मौके पर प्रधानाचार्य आशीष पाण्डे, फाउंडेशन अध्यक्ष हितेश साह, कोषाध्यक्ष हिमांशु भट्ट, उपसचिव शशिकान्त, राहुल कुमार आर्य, इंद्रा जोशी, निर्मला भसौड़ा, सरस्वती साह, कविता धौनी, रीना सदाशंकर, अंजू आर्य, गुंजन आर्य सहित अन्य लोग मौजूद थे।