नैनीताल। हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति विपिन सांघी ने न्याय व्यवस्था में सुधार को प्राथमिकता करार दिया है। उन्होंने कहा कि वादकारियों को त्वरित न्याय मिले, इसके लिए वह हर मुमकिन कदम उठाएंगे। उन्होंने कहा कि देवभूमि की सेवा का अवसर मिला है, उनका पहले से ही देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ाव रहा है। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता समाज की समस्याएं हल की जाएंगी। मंगलवार को हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की ओर से पहली बार नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश का अभिनंदन किया गया। बार एसोसिएशन सभागार में अध्यक्ष प्रभाकर जोशी की अध्यक्षता व सचिव विकास बहुगुणा के संचालन में हुए समारोह में जस्टिस सांघी ने कहा कि त्वरित न्याय दिलाने में अधिवक्ता समाज को भी मददगार बनना चाहिए। इस अवसर पर महाधिवक्ता एसएन बाबुलकर, मुख्य स्थाई अधिवक्ता चंद्रशेखर रावत, पूर्व महाधिवक्ता वीबीएस नेगी, पूर्व सांसद डॉ. महेंद्र पाल, बार एसोसिएशन उपाध्यक्ष एमएस बिष्ट, पूर्व अध्यक्ष सैयद नदीम मून, पूर्व सचिव जयवर्धन कांडपाल, वरिष्ठ अधिवक्ता अरविंद वशिष्ठ, पुष्पा जोशी, डीके शर्मा, श्रुति जोशी, भुवनेश जोशी, शालिनी जोशी, मनीषा कांडपाल, संदीप टंडन, सुहेल सिद्दकी, चेतना, जेसी कर्नाटक व अन्य अधिवक्ता उपस्थित थे।