नैनीताल। रेहड़ी पटरी हॉकर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष जमीर अहमद के नेतृत्व में फड़ कारोबारियों ने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अशोक उनियाल को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने कहा कि कुछ दिन पूर्व हुई बैठक में व्यापारी वर्ग ने अवगत कराया की पंत पार्क से गुरुद्वारा तक फड़ लगाना प्रतिबंधित है, कहा कि सभी फड़ कारोबारी करीब 35 से 40 वर्षों से पंत पार्क में फड़ लगाते आ रहे हैं, वही गत वर्ष 9 दिसंबर 2010 को उनके द्वारा कुमाऊं आयुक्त को इस संबंध में प्रार्थना पत्र भी दिया गया था जिसमें उन्होंने नगरपालिका को फड़ लगाने के लिए आदेशित किया था, इसके बाद उनके द्वारा एक प्रार्थना पत्र दिनांक 23 नवंबर 2013 को राज्यपाल को भी दिया गया। जिसमें राज्यपाल द्वारा कुमाऊं आयुक्त को फड़ लगाने के लिए आदेशित किया गया था।
उन्होंने कहा कि बीते 2 से 3 वर्षों में कोराना के चलते कारोबारी फड़ नहीं लगा पाए, जिसके चलते उनकी आजीविका समाप्त हो चुकी थी। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी द्वारा पूरे भारतवर्ष में फड़ वालों के लिए स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर स्वनिधि योजना लागू की गई। जिसमें फड़ कारोबारियों को बैंक से ऋण प्रदान किए गए और एक आर्थिक सहायता दी गई।
उन्होंने बताया कि पालिका कर्मचारी व पुलिस प्रशासन द्वारा फड़ कारोबारियों को शाम 4:00 बजे से दुकानें लगाने दी जाती है जिसमें आधा घंटा सामान एकत्र करने में लगता है और 5:30 बजे कर्मचारी व पुलिस द्वारा फड़ हटाने के लिए कहा जाता है, जिससे कारोबारी अपने व अपने परिवार की आजीविका नहीं चला पा रहे हैं, इसके साथ ही बैंकों के ऋण समय पर अदा नहीं कर पा रही हैं। कहा की इस संबंध में कारोबारियों द्वारा कई बार मौखिक व लिखित रूप से पालिका को अवगत कराया गया है। जिस पर उन्होंने उच्च न्यायालय में फड़ कारोबारियों का पक्ष रखते हुए पंत पार्क में फड़ लगाने की समय सीमा समाप्त करने व फड़ का आकार 6म7 करने की मांग की हैं, जिससे वह बैंक से लिए गए ऋण को समय से अदा कर सकें।